कुछ पलों की तन्हाई इंतज़ार बन जाती हैं,
छोटी छोटी बातें तकरार बन जाती हैं,
सब प्यार में किस्मत वाले नहीं होते,
मोहब्बत कित्मत का इंतज़ार बन जाती है।
फना हो जाते हैं लोग इस प्यार में,
ज़िन्दगी उनकी बहार बन जाती है,
जीते हैं वो यादों में उनकी,
आँखें जिनकी इकरार बन जाती हैं।
प्यार ज़िन्दगी बदल देता है,
मोहब्बत नकी जूनून बन जाती है,
दिल से जिसे चाहते हैं लोग,
आँखें उनकी तस्वीर बन जाती हैं।
बहते हैं अश्क यादों में उनकी,
वो हो जुदा तो ज़िन्दगी उजड़ जाती है,
कुछ छोटे बड़े लम्हों से उनके,
प्यार की एक कहानी बन जाती है.
No comments:
Post a Comment